अमरावतीमहाराष्ट्र

12 घंटे में जबरन चोरी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बुजुर्ग महिला के गले से चुराई थी चेन

* स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.20– स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण के दल ने नांदगाव खंडेश्वर तहसील के कोठोडा से चेन स्नैचर को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया. 18 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति ने घर में प्रवेश कर अपने ही रिश्तेदार बुजुर्ग महिला के गले से जबरन 38 हजार रुपए की 11 ग्राम सोने की चेन चुरा ली. इस संबंध में 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रभागाबाई पांडुरंग इंगोले ने लोणी पुलिस थाना में 19 फरवरी को शिकायत दी थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा 392, 456 के तहत मामला दर्ज किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण तथा लोणी पुलिस थाना को सूचना निर्गमित की. जिसके तहत 19 फरवरी को स्थानीय अपराध शाखा ग्रामीण के दल ने जांच शुरु कर दी. जांच दौरान खुफिया द्वारा यह चोरी कोठोडा गांव के ही कार्तिक राजेंद्र इंगोले ने की है, यह जानकारी मिली. जिसके आधार पर ग्राम कोठोडा से कार्तिक राजेंद्र इंगोले (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन आरोपी ने टालमटोल के जवाब देने पर बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया.

कुछ दिन पहले उक्त आरोपी पर मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने के कारण भारी कर्ज हो गया था और वह पैसों की समस्या से जूझ रहा था. इस कारण चचेरी दादी चंद्रभागाबाई पांडुरंग इंगोले को घर में अकेली देख चोरी करने की योजना बनाई. 18 फरवरी की शाम 7.30 बजे के दौरान दादी के घर में प्रवेश किया. और उनके गले से जबरन सोने की चेन छीन ली. आरोपी से अधिक पूछताछ कर चोरी गई चेन बरामद करने की कोशिश शुरु है. आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए लोणी पुलिस को सौंपा दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक संजय शिंदे, अंमलदार त्रंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सुधीर बावने, नीलेश डांगोरे, सागर धापड, चालक संजय गेठे ने की.

Related Articles

Back to top button