अमरावती

महिला को प्रताडित करने वाले नामजद

अमरावती/दि.3 – विवाहित महिला को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने वाले पति समेत ससुराल के लोगों के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस क्वार्टर रिर्जव लाइन के पीछे रहने वाले महिला का विवाह स्वप्नील राजेश वाघमारे के साथ हुआ था. विवाह के कुछ दिन पश्चात पति व ससुर राजेश वामनराव वाघमारे यह दोनों किसी न किसी बात को लेकर महिला की पीटाई करने लगे. उसे मायके से रुपए लाने के लिए परेशान करते थे. लगातार शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया करते थे. इस मामले में दो महिलाएं भी उन्हें सहयोग करती थी. ससुराल वालों से परेेशान होकर महिला ने आखिर पुलिस की शरण ली. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button