अमरावतीमुख्य समाचार

नकली पुलिस बनकर लुटने वाला आरोपी गिरफ्तार

वलगांव पुलिस व ग्रामीण एलसीबी ने लिया हिरासत में

* इरानी गैंग का सदस्य है इरफान खान शरीफ खान
अमरावती/दि.16 – विगत 24 अप्रैल को दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 लोगों ने एक व्यक्ति के आंखों में धूल झोंकते हुए उसके पास ेस 3 ग्राम सोने की चेन व 3 ग्राम सोने की अंगूठी गायब कर दी थी. साथ ही इन दिनों शहर सहित जिले में नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को लुटने के मामले भी जमकर घटित हो रहे थे. ऐसे मामलों की जांच पडताल करते हुए वलगांव पुलिस एवं ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने वलगांव थाना क्षेत्र में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडने में सफलता प्राप्त की. जिसने अपना नाम इरफान खान शरीफ खान (39, शिवाजी नगर, तह. परली बैजनाथ, जि. बीड) बताया. वहीं इस संदिग्ध के साथ रहने वाला मोहम्मद अली दिलदार अली (शिवाजी नगर, तह. परली बैजनाथ, जि. बीड) नामक दूसरा व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस द्बारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह दोनों ही आरोपी लूटमार के लिए कुख्यात रहने वाली इरानी गैंग के सदस्य है और अलग-अलग बहानों से लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए उनके साथ लूटपाट करते है. हिरासत में लिए गए आरोपी ने अंजनगांव सुर्जी, मूर्तिजापुर, अकोला, यवतमाल व वर्धा जिले में इससे पहले कई अपराधिक वारदातें किए जाने की कबूली दी है. जिसके बाद इस आरोपी को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस द्बारा दर्यापुर पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे, दर्यापुर के थानेदार संतोष काले एवं वलगांव के थानेदार सुरेंद्र अहीरकर के नेतृत्व मेें पीएसआई शिंदे, एएसआई भालेराव, पोहेकां साबिर शेख व संजय काले, नापोकां राजेश यादव एवं पोकां अंकुश कडू, अजहर, त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सैय्यद अजमत, सुधीर बावने, नीलेश गांगारे, अमोल केंद्रे, सागर भापड, नीलेश मेहर के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button