अमरावती

जाधव इंडस्ट्रीज में हुई चोरी के आरोपी धराए

गिरफ्तार तीन आरोपियों से 40 हजार का माल जब्त

* राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.28- राजापेठ थाना क्षेत्र के सातुर्णा परिसर के जाधव इंजीनियरिंग कंपनी में एक माह पूर्व हुई चोरी के मामले में राजापेठ पुलिस के दल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन आरोपियों से 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दरोगा प्लॉट निवासी सूरज अनिल चावरे (24), आकाश सोपान काले (28) और हरेंद्र उर्फ पिंटू ज्ञानेश्वर रामटेके (35) है. बताया जाता है कि कारखाना संचालक अंबिका नगर निवासी पीयुष विलासराव जाधव (32) ने लेथ मशीन के पार्ट कंपनी के प्रागंण में रखे थे. 30 नवंबर को घटना वाले दिन चौकीदार खाना खाने के लिए शाम 6 बजे गया और रात 9 बजे लौटा तब कारखाने में पीछे रखे 50 से 60 लेथ मशीन के पार्ट नदारद दिखाई दिए. जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जाती है. किसी ने कारखाने में भीतर प्रवेश कर उसे चुराया रहने का संदेह व्यक्त करते हुए राजापेठ थाने में मामले की शिकायत दर्ज की गई. राजापेठ पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरु की तब उन्हें जानकारी मिली की दरोगा प्लॉट निवासी सूरज चावरे ने इस घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया है. इस जानकारी के आधार पुलिस ने सूरज को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली देते हुए अपने दोस्त आकाश काले और हरेंद्र रामटेके के साथ इस घटना को अंजाम देकर चोरी का माल एमएच-27/बीजी-8840 क्रमांक की दुपहिया से रफादफा करने की कबूली दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 37 नग लेथ मशीन के पार्ट जब्त किए है. जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जाती है. यह कार्रवाई थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्व में जवान मनीष करपे, अतुल संभे, रवि लिखितकर, दानिश शेख, सागर भजगवरे ने की.

Back to top button