अमरावतीमहाराष्ट्र

विवाहिता पर अत्याचार मामले का आरोपी धरा गया

अमरावती/दि.25– रिश्ते में ससुर लगने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा 19 वर्षीय विवाहिता पर दुराचार करने के मामले में फरार रहने वाले 60 वर्षीय आरोपी को खल्लार पुलिस ने चिखलदरा तहसील अंतर्गत घटांग से गिरफ्तार किया. जिसे गत रोज स्थानीय अदालत के सामने पेश करने पर अदालत ने उसे तीन दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया. इस आरोपी का नाम चन्नु धाजू तांडीलकर (60) बताया गया है.

बता दें कि, खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत परिसर में पीडिता अपने पति व रिश्ते में ससुर रहने वाले चन्नू तांडीलकर के साथ अपने 30 से 40 जानवर लेकर रह रही थी. इसी दौरान पीडिता का पति 1 से 3 मई के बीच किसी काम से बाहर गया हुआ था, तब चन्नू तांडीलकर ने पीडिता को अकेली पाकर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाये. साथ ही इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पश्चात पीडिता ने इस बारे में अपने पति को बताने के साथ ही खल्लार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर खल्लार पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया. जिसकी भनक लगते ही चन्नू तांडीलकर फरार हो गया. जिसकी खल्लार पुलिस ने खोजबीन करनी शुरु की और उसे घटांग से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसे दर्यापुर की अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 27 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया.

Back to top button