* पत्रकार परिषद में रिपाइं के सुनील रामटेके का एक वकील पर गंभीर आरोप
* न्याय नहीं मिला तो करेगे तीव्र आंदोलन
अमरावती/दि.14– पेशे से वकील रहे सैयद खालीद अली रहमत अली ने दुय्यम निबंधक कार्यालय नं. 3 में फर्जी महिला को खडा कर एक 52 वर्षीय श्रीमती शहनाज परवीन जलील खान का वलगांव रोड स्थित धरमकाटे के पास का प्लॉट हडपा रहने का आरोप रिपाइं (आठवले गुट) के जिलाध्यक्ष सुनील रामटेके ने आज पत्रकार परिषद में किया.
रिपाइं के जिलाध्यक्ष सुनील रामटेके के साथ शहनाज परवीन जलील खान सहित परिवार के अनेक सदस्य इस पत्रकार परिषद में उपस्थित थे. पत्रकार परिषद में बताया गया कि, धरमकाटे के पास नूर नगर निवासी शहनाज परवीन जलील खान की जगह पर दूसरी शहनाज शेख जमील शेख (टेलर) को खडा कर फर्जी खरीदी खत, आधार कार्ड, प्रतिज्ञापत्र बनाकर प्रॉपर्टी कार्ड, 7/12 फेरफार पंजीयन कर शहनाज परवीन के घर पर गुंडे ले जाकर हमला किया गया. घर की महिलाओं को घायल कर झुठे मामले दर्ज किए गए. 17 अप्रैल 2024 को सुबह 11 से 12 बजे के दौरान सैयद खालीद अली ने 8 से 10 गुंडो के साथ शहनाज परवीन के घर पर सशस्त्र हमला कर अजीज खान रहमत खान (75) को घायल कर दिया और जेब से 5 हजार रुपए नकद व सोने की अंगूठी लूट ली. इस बाबत शहनाज परवीन के देवर हमीद खान ने नागपुरी गेट थाने में शिकायत भी दर्ज की. पुलिस में शिकायत करने पर वकील सैयद खालीद अली ने अमरावती के कुछ वकीलो को झुठी जानकारी देकर नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पर 30 से 40 वकीलो को साथ ले जाकर शहनाज परवीन के घरवालो पर झुठे मामले दर्ज करवाए. अन्यायग्रस्तो पर झुठे मामले दर्ज करवाने के बाद उनकी जमानत नहीं होने दी. इन अन्यायग्रस्तो की जमानत पर किसी भी वकील का वकीलपत्र लगवाने नहीं दिया और जिन्होंने वकीलपत्र दिया था उनकी नोटरी संबंधितो को कहकर रद्द करवा दी. पश्चात नागपुर के एड. जाफर मलनास का वकीलपत्र लगाने पर उन्हें भी टॉर्चर किया गया. इन कारणो से जिला न्यायालय से जमानत रद्द होने के बाद अन्यायग्रस्तो ने नागपुर हाईकोर्ट में गुहार लगाई. वहां पर भी सैयद खालीद अली ने तारीख पर अलग-अलग वकीलो के वकीलपत्र बनाकर जमानत नहीं होने दी. 9 मई को इस बाबत पुलिस आयुक्त, भूमी अभिलेख अधिकारी, तहसीलदार, दुय्यम निबंधक, गाडगेनगर पुलिस स्टेशन, उपविभागीय अधिकारी और रिपाइं के सुनील रामटेके के पास शिकायत दी गई है. संबंधित परिवार को न्याय न मिलने पर रिपाइं आठवले गुट की तरफ से तीव्र आंदोलन छेडने की जिम्मेदारी सुनील रामटेके ने दी है. सुनील रामटेके ने पत्रकार परिषद में अनेक सबूत भी पेश किए. उनका कहना था कि, शहनाज परवीन की 208 चौरस फूट जगह फर्जी महिला को खडी कर हडपी गई है. इस कारण संबंधित महिला को न्याय मिलना चाहिए.
पत्रकार परिषद में सुनील रामटेके, शहनाज परवीन, हिना यास्मिन हमीद खान, बबलू खान, रिजवान खान, आरिफ खान, सरफराज खान, रजा खान, मो. जाकीर शे. रहमान, शोएब खान, गुलाम अहमद खान सहित अन्य उपस्थित थे.