अमरावती

वाहन चोरी का आरोपी दबोचा

दो गाडियां जब्त, ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.26– पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने देहाती क्षेत्र में बढ रही वाहन चोरी, विशेषकर बाइक उडाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने स्थानीय अपराध शाखा ग्रामीण को निर्देश दिए थे. अपराध शाखा ने आरोपी उमेश महादेव कलसकर (35, धामणगांव, काटपुर) को दबोचा. उससे बजाज प्लाटिना बाइक एमएच-32/एल-9238 और स्पैलेंडर बाइक जब्त की गई है. यह कार्रवाई किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनि. मो. तसलीम शेख गफुर, उपनि. मूलचंद भांबुरकर, हेकॉ. मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, साइबर सेल के शिवा सिरसाठ, रितेश वानखडे ने की.

Back to top button