अमरावती/ दि. 14- अमरावती मनपा द्बारा दिव्यांग कानून का अमल करने पर लापरवाही की जा रही है. बार- बार निवेदन देकर, शिकायत करके भी दिव्यांगों को मनपा द्बारा न्याय नहीं दिए जाने का आरोप गुरूवार को महापालिका में धडके प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन द्बारा मनपा आयुक्त को दिए गए निवेदन में दिया गया.
दिव्यांगों के मुद्दे पर मनपा गंभीर न होने से दिव्यांगों को न्याय दिलवाने के लिए प्रहार की ओर से महापालिका में बडे आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दिव्यांगों को मनपा प्रशासन ने दी है.
दिव्यांग यह समाज का वंचित घंटक है, दिव्यांगों को समान हक व अवसर देने के लिए दिव्यांग अधिनियम कानून लागू है. परंतु उस कानून का कअमरावती महानगर पालिका द्बारा अमल नहीं किया जाता. दिव्यांग कल्याण के लिए महानगरपालिका ने तैयार की गई नीति यह दिव्यांग कल्याण के लिए अडचने निर्माण करनेवाली है. इस दिव्यांग पर मनपा की ओर से होनेवाला अन्याय है. जिसके कारण मनपा ने दिव्यांग हित का निर्णय लेकर दिव्यांगों की प्रलंबित मांग हल करें. अन्यथा प्रहार की ओर से बडा आंदोलन किया जायेगा. ऐसी चेतावनी प्रहार के चंदू खेडकर, श्याम राजपूत के नेतृत्व में दिव्यांगों ने दी.