* घरकुल की फाइल हेतु मांगे 5 हजार?
अमरावती/दि.29– धोतरखेडा के सरपंच पर पद का दुरुपयोग और मनमर्जी करने का आरोप आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सैकडों ग्रामीणों ने किया जिलाधीश के नाम सार्वजनिक लोक समूह ने विस्तृत निवेदन दिया. जिस पर अनेक के हस्ताक्षर हैं. निवेदन में आरोप लगाया गया कि, सरपंच मोहन आठवले ने घरकुल देने, केस फाइल तैयार करने 5 हजार रुपए की डिमांड रखी. उन्होंने कुछ सदस्यों का भी इसमें नाम शामिल होने का आरोप लगाया. कहा गया कि सारिका गणेश वखरे सदस्या हैं किंतु उनके पति गणेश वखरे भी 5 हजार रुपए की डिमांड करते हैं. इसके वीडियों भी है, ऐसा ही आरोप प्रीतम कथे पर भी लगाया गया.
जिलाधीश को निवेदन देने लोक समूह के विक्रांत डोनाडकर, मनोहर शेंडे, अशोक गुरले, मनोज बरखडे, धनराज नागे, चंद्रकला आष्टनकर, सोनल इंगले, आरती भदे, गजानन इंगले, मंगला महेंद्र, विशाल पंडागरे, अंकुश बेठे, पींटू पाटनकर कुलदीप पाटनकर, उमेश सावंत, कैलाश राजने, कुणाल कैथवास, गजानन नवलकर, विजय बेठे, भूषण नागे, प्रतिक इंगले, राजेंद्र बचके, रामचरण सूर्यवंशी, शांतीलाल, सुमन पाटनकर, अनिता पाटणकर, विजय पाटणकर, मालती वर्हाडे, नितिन उरकुडे, प्रतिक दामोरकर, मंगेश केतकर, गौरव, मनोज वरखडे, धनराज नागे, मंगेश कैथकर, शेखर मलघाम, सचिन आष्टोनकर, अशोक गोरले, कैलाश राजने आदि अनेक अमरावती पहुंचे.