अमरावती

कुछ ही घंटों में आरोपी पुलिस के हत्थे चढा

बुधवार की दोपहर आर.के.बार में हुआ था चाकू से हमला

अमरावती/दि.26 – बीते बुधवार की दोपहर आर.के.बार में शराब को लेकर विवाद करते हुए चाकू से कातिलाना हमला कर आरोपी फरार हो गया था. गुरुवार की रात राजापेठ की डीबी स्क्वॉड पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मिली जानकारी के उनसार बीते बुधवार की दोपहर राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आर.के.बार में शुभम कदम व पराग कुंडलकर यह दोनों शराब पीने के लिए बैठे थे. शुभम ने पराग को और शराब पिलाने के लिए कहा. पराग ने मना करने पर दोनों के बीच विवाद शुुरु हो गया. बाद में शुभम ने अपने पास का चाकू निकालकर अपने ही दोस्त पराग के चेहरे पर सपासप वार कर दिये. जिसमें पराग बुरी तरह से घायल हो गया था. पराग की शिकातय पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी शुभम के खिलाफ अपराध दर्ज की थी. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी की. राजापेठ पुलिस की डीबी स्क्वॉड टीम ने कुछ ही घंटे में आरोपी शुभम कदम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में राजेश राठोड, किशोर महाजन, शेख दानिश, राहुल ढेगेंकर, अतुल संबे, अमोल खंडेजोडे ने की है.

Back to top button