अमरावती

गाडगे नगर पुलिस थाने से भागा आरोपी

हत्या करने के प्रयास जैसे गंभीर अपराध में किया था गिरफ्तार

* बारिश के समय पुलिस अधिकारी के हाथ पर झटका मारकर फरार
अमरावती/ दि.24
– हत्या करने के प्रयास जैसे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किये गए दर्शन महल्ले नामक आरोपी को सिटी कोतवाली के हवालात में रखा गया था. तहकीकात के लिए उसे हवालात से निकालकर गाडगे नगर पुलिस थाने के डीबी स्क्वाड कक्ष में उसे बिठाया गया था. परंतु तेज बारिश के समय मौका देखकर आरोपी दर्शन पुलिस अधिकारी के हाथ पर जोरदार झटका मारकर गाडगे नगर पुलिस थाने से फरार हो गया.
दर्शन विकास महल्ले (19, शिवाजी चौक नवसारी) यह गाडगे नगर पुलिस थाने से गायब हुए नामजद किये गए आरोपी का नाम है. पुलिस काँस्टेबल संदीप शंकरराव चौहान (ब.नं. 45) ने गाडगे नगर में दी शिकायत में बताया कि, आरोपी व उसके दो साथियों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में दफा 307, 452, 143, 147, 148, 149, 336 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था. जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक वांगे के आदेश पर शिकायतकर्ता चौहान के साथ डीबी दल के कर्मचारी आरोपी को तहकीकात के लिए सिटी कोतवाली की हवालात से लाने के लिए गए थे. वहां से आरोपी को गाडगे नगर पुलिस थाने लाया. डीबी स्क्वाड के कक्ष में आरोपी पर पुलिस ध्यान रखे हुए थे. इस समय तेज बारिश शुरु थी. इसका लाभ उठाते हुए आरोपी कक्ष से बाहर जा रहा था तब चौहान ने आरोपी का हाथ पकडा. तब आरोपी दर्शन महल्ले ने काँस्टेबल चौहान के हाथ पर जोरदार झटका मारा और पुलिस थाने से भाग गया. काँस्टेबल चौहान ने जोरों से चिल्लाते हुए उसका पीछा किया, परंतु बारिश की वजह से किसी को उनकी आवाज सुनाई नहीं दी. इसका लाभ उठाते हुए आरोपी फरार हो गया. डीबी स्क्वाड के कर्मचारियों ने भी आरोपी दर्शन की खोज की. मगर वह कही नहीं मिला. पुलिस ने आरोपी दर्शन महल्ले के खिलाफ दफा 224 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button