अमरावती

चोरी करने के उद्देश्य से घुम रहा आरोपी गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन परिसर बडनेरा की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १० – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर में रात के वक्त एक आरोपी अपना अस्तित्व छिपाकर चोरी करने के उद्देश्य से घुम रहा था. इस समय पेट्रोलिंग पर रहने वाली पुलिस की टीम ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर कडी चेतावनी के बाद छोड दिया. धर्मेंद्र अभय कथाडे (३२, घुटकाला वार्ड, भाऊसाहेब चौक, चंद्रपुर, ह.मु.चांदनी चौक नई बस्ती बडनेरा) यह गिरफ्तारी के बाद चेतावनी देकर छोडे गए आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम रेलवे स्टेशन परिसर में पेट्रोंलिग कर रही थी. इस समय आरोपी धर्मेंद्र कथाडे रात के अंधेरे में अपना चेहरा ढककर अस्तित्व छिपाकर चोरी करने के उद्देश्य से घुम रहा था. इसपर पुलिस ने उसे पकडकर घुमने का कारण पूछा मगर वह पुलिस को गुमराह करने लगा. इसपर पुलिस ने दफा १२२ के तहत गिरफ्तार कर कडी चेतावनी के बाद उसे छोड दिया.

Back to top button