चेक बाउंस मामले में आरोपी को एक साल की सजा

वरुड/दि.27– स्थानीय महाभवानी ट्रेडर्स के प्रो. प्रा. योगेश कनोरकर से मध्यप्रदेश के सावेर निवासी विकास सोनी ने 10 लाख 17 हजार 703 रुपए का चना किसन ट्रेडिंग कंपनी सावेर नाम से बेचा था. आरोपी विकास सोनी ने 5 लाख रुपए आरटीजीएस द्वारा दिये थे तथा शेष 5 लाख 17 हजार 603 रुपए के लिए दो चेक दिये. लेकिन दोनों चेक बाउंस होने से फौजदारी न्यायालय वरुड में शिकायत दर्ज की गई.
आरोपी की तरफ से झूठा बचाव किया गया कि आरोपी ने केवल 5 लाख रुपए का सोयाबीन लिया और 10 लाख 17 हजार 603 रुपए का चना नहीं खरीदा. आरोपी किसन के ट्रेडिंग का मालिक नहीं है. लेकिन आरोपी द्वारा लिये गये इस झूठे बचाव से आरोपी को एक वर्ष सजा व 8 लाख रुपए जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने पर एक साल अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई. अदालत के इस आदेश से व्यापार जगत में समाधान व्यक्त किया जा रहा है. क्योंकि व्यापारियों द्वारा फोन पर व्यवहार कर चेक लिये जाते है. लेकिन ऐसे मामलों में व्यापारियों के धोखाधडी हो रही है. इस फैसले के कारण व्यापारियों को राहत मिली है. शिकायतकर्ता की तरफ से एड. अनिल घाटोले व एड. ए. आर. जायसवाल ने काम संभाला.