अमरावती

आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया जाए

वंचित बहुजन आघाडी की मांग

चांदूर बाजार / दि.२२-तहसील के शिरजागांव बंड के मृतक कार्तिकेश प्रवीण मनोहरे नामक विद्यार्थी को आत्महत्या करने प्रवृत्त करने वाले नप विद्यालय के शिक्षक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग वंचित बहुजन आघाडी ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की. ज्ञापन में बताया कि, चांदूर बाजार नगर परिषद विद्यालय के शिक्षक राहुल दत्तात्रय वानखेडे मृतक कार्तिकेश को प्रताडित कर अपमानित करता था. शिक्षक के बर्ताव से तंग आकर कक्षा ८ वीं के छात्र कार्तिकेश ने खुदकुशी कर ली, यह आरोप ज्ञापन में किया गया. तथा छात्र की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, यह मांग उपविभागीय पुलिस अधिकारी से की गई. ज्ञापन देते समय वंचित आघाडी के तहसील अध्यक्ष सूरज चव्हाण, सिद्धार्थ भोजने, सागर भवते, मयुरेश इंगले, तोशाल नव्हाले, बुद्धभूषण तागडे, किरण वानखडे, अविनाश वासनिक, प्रविण मनोहरे, शरद खेरडे, विकास संदाशिव समेत वंचित बहुजन युवा आघाडी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button