अमरावती

अचलपुर व दर्यापुर पंस संभाग में रहे अव्वल

यशवंत पंचायतराज अभियान में हासिल किया पुरस्कार

अमरावती/दि.13 – यशवंत पंचायतराज अभियान अंतर्गत ग्राम विकास मंत्री द्वारा राज्य व विभाग स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाली जिला परिषदों व पंचायत समितियों के नामों की घोषणा की गई है. जिसके तहत अमरावती विभाग में अचलपुर पंचायत समिती ने प्रथम, दर्यापुर पंचायत समिती ने द्वितीय तथा रालेगांव (यवतमाल जिला) पंचायत समिती ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया है. जिसे अमरावती जिले व संभाग के लिए बडा सम्मान माना जा रहा है.
बता दें कि प्रतिवर्ष यशवंतराव चव्हाण के जयंति अवसर पर 12 मार्च को इन पुरस्कारों का वितरण किया जाता है. किंतु कोरोना के लगातार बढते संक्रमण को देखते हुए इस बार पंचायतराज पुरस्कार का आयोजन नहीं किया गया. राज्य में विकास कामों की प्रमुख योजना पंचायतराज संस्था द्वारा चलायी जाती है. जिन्हेें प्रोत्साहित कर उनकी कार्यक्षमता बढाने और बेहतरीन कार्य हेतु स्वस्थ प्रतियोगिता निर्माण करने के लिए ये पुरस्कार दिये जाते है. जिसके तहत यशवंत पंचायतराज अभियान के तहत संभाग में अव्वल स्थान पर रहनेवाले अचलपुर पंचायत समिती को 11 लाख, दर्यापुर पंचायत समिती को 8 लाख तथा रालेगांव पंचायत समिती को 6 लाख रूपयों का नकद पुरस्कार तथा स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button