
* पंचायत समिति सभापति आरक्षण
अमरावती/दि.3 – जिला परिषद अंतर्गत 14 पंचायत समिति सभापति पद का आरक्षण आज ड्रा से निकाला गया. जिसमें चांदूर रेल्वे, दर्यापुर और अचलपुर 3 सभापति ओपन रहेंगे. वहीं भातकुली, मोर्शी और धामणगांव रेल्वे में सर्वसामान्य गट की महिला का राज रहेगा. चिखलदरा में अनुसूचित जनजाति की महिला पंचायत समिति की सभापति बनेगी. अमरावती में यहीं पद अनुसूचित जाति की महिला को मिलेगा. चांदूर बाजार में ओबीसी वर्ग और तिवसा में ओबीसी महिला आरक्षण होगा. अंजनगांव सुर्जी और नांदगांव खंडेश्वर में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मौका मिलेगा. धारणी में अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति को अवसर मिलना आज के आरक्षण ड्रा पश्चात तय हो गया है. अमरावती पंचायत समिति के सभापति पद पर महिला का चयन होगा. चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर आज पंचायत समिति सभापति आरक्षण की घोषणा की. इस समय चुनाव अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी और विविध पक्ष के प्रतिनिधि उपस्थित थे. नई आरक्षण व्यवस्था से अनेक के चेहरे मायुस हो गये. वहीं अनेक लोग प्रसन्न हो गये. चांदूर रेल्वे, दर्यापुर और अचलपुर ओपन रहने से यहां स्वाभाविक तौर पर दावेदारों की संख्या अधिक रहने वाली है. जिससे संबंधित पक्षों को यहां सोच समझकर उम्मीदवार देना पडेगा. बहरहाल पंचायत चुनाव की तरफ एक कदम बढा है. अब शीघ्र आगे की प्रक्रिया भी पूर्ण होने वाली है.
* 14 पंचायत समिति के सभापति का आरक्षण
अंजनगांव सुर्जी – अनुसूचित जाति
नांदगांव खंडेश्वर – अनुसूचित जाति
अमरावती – अनुसूचित जाति महिला
वरुड – अनुसूचित जमाति
चांदूर बाजार – अन्य पिछडा वर्ग
तिवसा – अन्य पिछडा वर्ग महिला
चांदूर रेल्वे – सर्व सामान्य
दर्यापुर – सर्व सामान्य
अचलपुर – सर्व सामान्य
भातकुली – सर्व सामान्य महिला
मोर्शी – सर्व सामान्य महिला
धामणगांव रेल्वे – सर्व सामान्य महिला
धारणी – अनुसूचित जमाति
चिखलदरा – अनुसूचित जमाति महिला