अमरावतीमुख्य समाचार

अतिवृष्टि बाधित मुआवजे में हो अचलपुर का समावेश

विधायक पटेल ने कृषि मंत्री सत्तार को लिखा पत्र

अमरावती/दि.13- विगत जुलाई माह से अमरावती जिले में कई बार अतिवृष्टि व बाढवाली स्थिती बनी. जिसके चलते खेत-खलिहानो व फलबागानोें का काफी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. जिसमें अचलपुर तहसील क्षेत्र का भी समावेश था. किंतु अन्य तहसीलों की तुलना में अचलपुर तहसील में बारिश का प्रमाण कम रहने के चलते इस तहसील क्षेत्र के किसानों के नामों का समावेश क्षतिपूर्ति मुआवजे की सूची में नहीं किया गया है, जो क्षेत्र के किसानों के साथ अन्यायवाली बात है. अत: अचलपुर तहसील में अतिवृष्टि व बाढ की वजह से हुए नुकसान के लिए भी क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाये. इस आशय की मांग मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने राज्य के कृषिमंत्री अब्दुल सत्तार के नाम लिखे पत्र में की है.
इस पत्र में विधायक पटेल ने कहा है कि, नुकसान प्रभावित खेतों व फलबागानों का सर्वे निपटने के बाद सरकार के समक्ष आंकडे प्रस्तुत हो जाने के उपरांत भी अब तक अचलपुर तहसील में बारिश नहीं रूकी है. ऐसे में अचलपुर क्षेत्र में बडे पैमाने पर फसलों और फलबागानों का नुकसान हो रहा है. जिसके चलते अचलपुर क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से नुकसान का सर्वे किया जाये और नुकसान प्रभावितों को क्षतिपूर्ति मुआवजा भी दिया जाये.

Related Articles

Back to top button