प्रतिनिधि/ दि.२७ परतवाडा– अचलपुर नगरपालिका क्षेत्र में केवल २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना पॉजिटीव पाये गये और अचलपुर शहर के एक युवक की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई. जिससे तहसील में कोरोना से मरने वालों की संख्या ३ पर जा पहुंची है. परतवाडा-अंजनगांव मार्ग स्थित अग्रसेन भवन के सेंटर में क्वारेंटाइन रहने वाले ३९ लोगों समेत कल्याण मंडप के दो लोगों को मिलाकर ४१ व्यक्ति का २५ जुलाई को रैपिड एन्टीजेन टेस्ट कराया गया. जिसमें ७ लोगों कोरोना पॉजिटीव पाये गये. इन सात में से पांच मरीज एक ही परिवार के होने की बात तहसील स्वास्थ्य विभाग व्दारा बतायी गई. इस बीच अचलपुर काशिदपुरा निवासी ४० वर्षीय पुरुष, परतवाडा गवलीपुरा की ४८ वर्षीय महिला और सैलानी प्लॉट के ६२ वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटीव आयी. रायपुरा निवासी ६२ वर्षीय पुरुष कैंसर की बीमारीे से पीडित था. उसपर नागपुर में इलाज शुरु था. इस दौरान उनकी मौत हो गई. इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है. उनके पार्थिव पर नागपुर में ही अंत्यविधि की गई. उनके संपर्क में रहने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटीव आने के कारण पालिका प्रशासन ने उन्हें होम क्वारेंटाइन किया है. रविवार की सुबह की रिपोर्ट में सैलानी प्लॉट के ३० वर्षीय पुरुष, निजामपुर के ३१ वर्षीय पुरुष, बोपापुर के २६ वर्षीय पुरुष और अचलपुर एलआईसी कार्यालय के पास निवासी ३१ वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटीव पाए जाने की जानकारी प्रशासन व्दारा दी गई.