अमरावती

अचलपुर पालिका अधिकारी, पदाधिकारियों से की जाएगी वसूली

मुख्य अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश

अचलपुर/परतवाडा/दि.31 – अचलपुर नगर पालिका के जवाबदार अधिकारी, पदाधिकारी व नगरसेवकों पर लाखों रुपए बकाया है. जिसकी वसूली के निर्देश मुख्य अधिकारी द्वारा दे दिए गए है. इन अधिकारियों, पदाधिकारियों तथा नगरसेवकों में 72 लोगों का समावेश है. विभागीय आयुक्त द्वारा 15 फरवरी 2019 को आदेश देकर तत्कालीन जवाबदार 72 पदाधिकारियों व अधिकारियों से वसूली निश्चित की थी. विभागीय आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी ने 18 दिसंबर 2020 को अचलपुर पालिका के मुख्य अधिकारी को वसूली के निर्देश दिए थे. उसके अनुसार अचलपुर मुख्य अधिकारी ने 29 दिसंबर को बैठक लेकर वसूली के निर्देश दिए गए है.
महाराष्ट्र नगर परिषद लेखा संहिता 1971 की कलम 174 के प्रावधान अनुसार 2002-03 के लेखा परीक्षण में तत्कालीन नगर सेवक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य अधिकारी, लेखापाल, कनिष्ठ अभियंता, नगर अभियंता, विभाग प्रमुख इस प्रकार से 72 लोगों पर 7 लाख 31 हजार 988 रुपए निकाले गए 2002,2003,2004-05 में की गई. लेखा परीक्षण में यह जानकारी सामने आयी है. आरोग्य विभाग द्वारा कचरा उठाने के लिए मंजूर किए गए बगैर काम करने व रास्ता निधि तथा निधि में अनियमितता तत्कालीन नगर अभियंता विभाग प्रमुख विजय शर्मा के निधन की वजह से वसूल की जाने वाली रकम की सूची से 1 लाख 51 हजार 899 रुपए वसूली पात्र रकम सहित छोड तत्कालीन मुख्य अधिकारी के निवृत्ति के पश्चात चार साल कालावधि बीत जाने के पश्चात उसे जवाबदार नहीं माना जाता इसलिए मुख्य अधिकारी के नाम पर 7 हजार 680 रुपए की वसूली सूची से निकाल दी गई थी.
अन्य एक मुख्यधिकारी का भी नाम सूची से खारिज कर दिया गया था. इन्हें अपनी जवाबदारी से मुक्त करने के पश्चात अध्यक्षय, उपाध्यक्ष, लेखापाल, कनिष्ठ अभियंता व 68 पार्षद मिलाकर 72 लोगों पर 5 लाख 72 हजार 411 रुपए 50 पैसे की वसूली के आदेश विभागीय आयुक्त द्वारा दिए गए है. जिसमें अध्यक्ष सहित 38 नगरसेवकों से 5 हजार 232 रुपए, उपाध्यक्ष पर 7 हजार 680 रुपए, 14 नगरसेवकों पर 6 हजार 814 रुपए तथा लेखापाल व कनिष्ठ अभियंता से 1 लाख 51 हजार रुपए वसूलने के आदेश दिए गए है. जिसमें लेखापाल ने वसूली के विरोध में न्यायालय में याचिका दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button