अमरावती

अचलपुर के विसावा वृद्धाश्रम की इमारत का हुआ नूतनीकरण

अर्हम युवा सेवा ग्रुप व अवीवा एक्शन फॉर गुड कंपनी का उपक्रम

अमरावती/दि.26– राष्ट्रसंत प. गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप व अविवा एक्शन फॉर गुड कंपनी द्वारा आश्रम सहायता प्रकल्प अंतर्गत सापन बहुउद्देशीय संस्था सावली दातुरा द्वारा संचालित अचलपुर स्थित विसावा वृद्धाश्रम के 32 वृद्धों की सेवा हेतु 11 महीने के लिए अनाज, राशन, किराना सामान दिया जा रहा है. साथ ही ग्रुप द्वारा अवीवा एक्शन फॉर गुड कंपनी के सहयोग से वृद्धाश्रम की इमारत का नूतनीकरण भी किया गया. जिसमें इलेक्ट्रिकल फीटिंग, 10 पंखे, 10 ट्यूब लाईट लगाये गए. वहीं हॉस्पिटल बेड, 32 बेड साइड टेबल, गद्दे, तकीये, बेडशिट आदि भेंट स्वरुप दिये गए.
वृद्धों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु विसावा वृद्धाश्रम के संस्थापक सचिव एड. भाष्कर कौतिक्कर, अध्यक्ष पुंडलिक भुजाड़े, व्यवस्थापक सचिन वानखडे व संचालक मंडल की ओर से अर्हम ग्रुप व अवीवा एक्शन फॉर गुड कंपनी के पारितोषभाई शाह, अर्हम युवा सेवा ग्रुपके कोअर टीम सदस्यगण मुंबई से चिंतन भाई बरवालिया, एकता मोदी, सौरभ ढोलकिया, पीयूष मोदी, नूतनीकरण के योगदान में अमरावती के सिविल इंजी. भूषण भाई पडिया, विकास देसाई, निमीष संघाणी, रोमित पारेख, नितिन दोशी, रेखा शाह, दर्शना मेहता, रश्मि धुवाविया, मनिषा शाह, आरती देसाई, राजुल देसाई, मेघा टप्पे, उमा केडिया, निकिता धुवाविया, पूनम दिवसे, दीपिका दामाणी व कंपनी के प्रमुख व सभी सदस्यों का आभार माना.

Related Articles

Back to top button