नाफेड की ओर से अचलपुर खरीदी-बिक्री संघ करेगा खरीदी
मूंग, उडद, चना आदि फसलों का नामांकन प्रारंभ
अचलपुर/परतवाडा/दि.10 – नाफेड की ओर से अचलपुर खरीदी-बिक्री संघ को मूंग, उडद, सोयाबीन की खरीदी किए जाने के लिए अधिकृत किया गया है. जिसमें 2020-21 के लिए अचलपुर तहसील सहकारी शेतकी खरीदी बिक्री संस्था को एजेंसी के रुप में नियुक्त किया गया है. अब प्रलंबित समस्याओं का भी समाधान हो गया है. खरीदी के लिए नामांकन भी प्रारंभ हो चुका है.
नामांकन करने के लिए सहकार महर्षी मधुकर पाटील संकुल के खरीदी-बिक्री संघ के कार्यालय में नामांकन करने का आहवान किसानों से किया गया है. अमरावती जिले में कई स्थानों पर नाफेड की खरीदी तथा नामांकन जारी है. अचलपुर तहसील के मूंग,उडद, सोयाबीन खरीदी के संदर्भ में अब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ था. कब से खरीदी शुरु की जाएगी किसान प्रतिक्षा में था. अब जिला मार्केटिंग अधिकारी की ओर से खरीदी-बिक्री संघ को अधिकृत रुप से नियुक्त कर दिया गया है. इसमें किसान अपनी कृषि उपज का नामांकन करवा सकते है ऐसी जानकारी खरीदी-बिक्री संस्था अध्यक्ष रमेश मडघे व व्यवस्थापक संतोष चित्रकार ने दी है.