अमरावती

अचलपुर दंगे के सुत्रधार डॉ. बोंडे को गिरफ्तार करें

कांग्रेस प्रवक्ता एड. एडतकर की मांग

अमरावती/दि.20 अचलपुर दंगे के मास्टर माईंड के रुप में जिस अभय माथने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह दंगे से पहले से ही डॉ. अनिल बोंडे के संपर्क में था. इसलिए डॉ. बोंडे व अभय माथने के कॉल रिकॉर्ड जांच कर डॉ. अनिल बोंडे को अचलपुर दंगे के सुत्रधार के रुप में गिरफ्तार करने की मांग प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने की. विशेष पुलिस महानिरिक्षक चंद्रकिशोर मीना व स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने वक्त रहते स्थिति पर काबू पाया. जिसके लिए इन अधिकारियों की सराहना करते एड. एडतकर ने कहा कि, डॉ. बोंडे भाजप में जाने से पहले रात में शराब पीते थे, यह हमें पता था लेकिन अब वे दिन में भी पीने लग गये है. ऐसा उनके वक्तत्व से सिद्ध हो रहा है. उन्होंने पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को इस दंगे का मास्टर माईंड बताया है. इससे उनका मानसिक दिवालीयापन साबित हो रहा है. लगता है कि, अनिल बोंडे ने जो नये बाल उगाये है, वह शस्त्रक्रिया करने वाले डॉक्टर ने डॉ. अनिल बोंडे के सिर पर बाल उगाने की शस्त्रक्रिया करते वक्त उनका दिमाग निकाल लिया है, ऐसा तंज भी एड. एडतकर ने कसा.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले में विकास कार्यों को नई रफ्तार दी है. जिससे भाजपा के पांव के नीचे की जमीन सटक गई है. इसलिए जातिय तेढ पैदा कर अपना जातिय जनाधार बढाने का प्रयास यह भाजपा प्रायोजित अचलपुर का दंगा है. यह आरोप दिलीप एडतकर ने किया. अचलपुर दंगे में भाजपा के अमरावती निवासी नेताओं का हाथ है और डॉ. अनिल बोंडे उनके नेता है. अचलपुर में दंगा होने से पहले तक अभय माथने यह डॉ. बोंडे व भाजपा नेताओं के संपर्क मेें है. इसलिए पुलिस सभी के कॉल रिकॉर्ड जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई करें तथा भाजपा समर्थित सांसद व विधायक पर जातिय तेढ पैदा करने के आरोप में मकोका के तहत कार्रवाई की मांग भी कांग्रेस ने की.

Related Articles

Back to top button