आखिर वझ्झर की 6 में से 5 सीटो के लिए नामांकन दर्ज
परतवाड़ा/अचलपुरदी/दी ८- तहसील की आठ ग्रामपंचायत में से सात में होने जा रहे उपचुनाव में 16 सीटो के लिए 16 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दायर किये है. कल सोमवार नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 25 नामांकन पत्र दायर किये गए.इसमें से पांच सीटो के लिए प्रत्येक स्थान पर सिर्फ एक-एक ही पर्चा दाखिल करने से इन पांचों सीटो का चुनाव निर्विरोध होना तय माना जा रहा है.सरपंच पद के आरक्षण में अन्याय होने की बात कहते हुए वझ्झर ग्रामवासियों ने छह माह पूर्व ग्रामपंचायत चुनाव का सामूहिक बहिष्कार किया था.अब यहां पर ग्रामीणों ने छह में से पांच सीटो के लिए पर्चा दाखिल किया है.इस कारण अब वझ्झर गावं को सरपंच मिलने का मार्ग भी प्रशस्त हो चुका है.दोनोड़ा,तुलजापुर जहांगीर,हिवरा पूर्णा,रासेगावँ,म्हसोना,पांढरी ,दर्याबाद और वझ्झर इन आठ ग्रामपंचायत की रिक्त पड़ी 17 सीटो के लिए 21 दिसंबर को मतदान होंगा.जातीय प्रमाणपत्र दाखिल करने की रसीद जोड़कर नामांकन पत्र दाखिल करने की छूट दी गई है.इस आशय की जानकारी नायाब तहसीलदार(चुनाव) अक्षय मांडवे ने दी है.
वझ्झर ग्राम में सरपंच पद का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग को जाने से आदिवासी बहुल गावं ने पिछले चुनाव का बहिष्कार किया था.अब यहां कुल 6 में 5 सीटो पर नामांकन आ चुके है.कुछ वार्ड में एक से अधिक उम्मीदवार होने से मतदान भी होंगा.
सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन दोनोड़ा ग्राम की एक सीट के लिए एक भी पर्चा दाखिल नहीं होने से वहां चुनाव नहीं होंगे.शेष 7 ग्रामपंचायत के लिए 25 नामांकन प्राप्त हुए है.हिवरा, वझ्झर,तुलजापुर में प्रत्येक सीट पर एक और म्हसोना में दो सीटों पर एक-एक ही नामांकन प्राप्त होने से कुल पांच सीटो पर निर्विरोध चुनाव होने की संभावना है.