अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर में महिला से छेडछाड

अचलपुर/दि.17– दो सिरफिरे आरोपियों ने एक महिला के घर के सामने आकर उसे बाहर बुलाया और शारीरिक सुख की मांग करते हुए उसका यौन उत्पीडन किया. जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. यह घटना अचलपुर शहर के सरमसपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. इस संबंध में पुलिस ने सिकंदर महबूब खान, शेख जुनैद शेख हुसैन (हीरापुर, अचलपुर) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Back to top button