* खोलापुरी गेट पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.28– गौवंश चुराकर कत्ल के लिए उनकी तस्करी किये जाने की घटनाएं लगातार उजागर हो रही है. इस दौरान मवेशी तस्करों की तलाश में रहने वाली खोलापुरी गेट पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मवेशी चोर अचलपुर के फरमानपुरा निवासी सैय्यद राशीद वल्द सैय्यद गनी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से दो गाय समेत 97 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
सैय्यद राशिद वल्द सैय्यद गनी (22, फरमानपुरा, अचलपुर) यह दफा 379, 34 के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. खोलापुरी गेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोर गोपालदास गुप्ता (60, भाजी बाजार, अमरावती) ने शिकायत दी थी कि, रात 2 बजे उनके घर के सामने बांधकर रखी 15 हजार रुपए कीमत की लाल रंग की गाय तीन अज्ञात चोरों ने चार पहिया वाहन में डालकर चुरा ली. इसपर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सैय्यद राशीद को गिरफ्तार कर लिया. उसने साथियों के साथ मिलकर गाय चुराने की घटना को अंजाम दिया है, वह उसके साथियों के साथ इस तरह मवेशियों की चोरी करता है, ऐसा पुलिस के समक्ष कबुल किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 75 हजार रुपए कीमत की घटना में उपयोग की जाने वाली सफेद रंग की इंडिगो कार क्रमांक एमएच 46/ए- 511 बरामद की. तहकीकात के दौरान आरोपी ने खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र का अपराध कबुल किया है. पुलिस ने उसके पास से 22 हजार रुपए कीमत की दो गाय ऐसे कुल 97 हजार रुपए का माल बरामद किया. पुलिस ने दो अपराध उजागर किये है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस अधिकारी भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में खोलापुरी गेट के थानेदार गजनान तामटे, हेडकाँस्टेबल अशोक पिंपलकर, प्रवीण खैरकर, सुधीर प्रांजले, मंगेश भेलाये, नाजिमोद्दीन सैय्यद, मंगेश हिवराले की टीम ने की.