अमरावतीमुख्य समाचार

अचलपुर का दंगा पूर्व नियोजित : भाजपा का दावा

जिलाधीश कार्यालय पर निषेध आंदोलन

* हनुमान चालिसा का पठन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
* पुलिसियां कार्रवाई पर पक्षपात का आरोप लगाया
अमरावती/दि.19- जिले के अचलपुर में झंडे को लेकर हुआ दंगा यह तालिबानी प्रवृत्ति के हिंसक लोगों द्बारा किया गया पूर्व नियोजित आतंकी कृत्य रहने का आरोप भाजपा द्बारा लगाया गया है. आज भाजपा द्बारा जिलाधीश कार्यालय पर अचलपुर में हुए दंगे के निषेध में धरना प्रदर्शन व हनुमान चालिसा पठन आंदोलन का आयोजन भाजपा ने किया. शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में परकोट के गेट पर भगवा ध्वज लगाना अपराध है? यह सवाल दागते हुए भाजपाईयों ने बताया कि, परकोट का दुल्हा गेट यह किसी धर्म की या निजी संपत्ती नहीं है. इससे पहले इस गेट पर इस्लाम धर्म के हरे झंडे लगाये गये थे. तब उस पर किसी ने आक्षेप नहीं लिया. लेकिन अब भगवा ध्वज लगाने के नाम पर शहर में दंगे किये गये. यह पूर्व नियोजित षडयंत्र रहने का आरोप भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे ने लगाया. उसी प्रकार इस मामले के बाद पुलिस द्बारा किये जा रहे पक्षपात पूर्ण कार्रवाई पर भी उन्होंने रोष व्यक्त कर निर्दोष लोगों पर किये जा रहे कार्रवाई का निषेध किया.
अचलपुर में हिंसक लोगों के समुदाय ने किये दंगे के बाद पुलिस ने सैकडों दंगाईयों पर तो कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन बीजेपी के अचलपुर मंडल अध्यक्ष अजय माथने जो उनकी बेटी को पुना पहुंचाने गये थे. उन्हें पुना में गिरफ्तार किया गया. जब अचलपुर में तनाव हुआ तब अभय माथने अचलपुर में नहीं थी वे पुना रवाना हो गये थे. लेकिन पुलिस ने किसी शातीर आरोपी की तरफ अभय माथने को पुना से गिरफ्तार किया. दुसरी ओर 2 हजार से अधिक लोगों ने अचलपुर में तनाव पैदा कर हंगामा मचाया. उनमें से किसी पर भी कार्रवाई नहीं हो पाई. जिससे इस मामले में पुलिस कार्रवाई का रवैया पक्षपातपूर्ण रहने का आरोप भी भाजपा ने लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. आंदोलन में प्रशांत शेगोकार, प्रवीण तायडे, तुषार भारतीय, डॉ. अनिल बोंडे, चेतन गावंडे, जयंत डेहनकर, बादल कुलकर्णी, विशाल काकड, अतुल बनसोड, मनीष मेन, मामा निर्मल, मंगेश खोंडे, रवि खांडेकर समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button