अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर की छात्राओं ने किया शहर का नाम रोशन

अचलपुर/दि.26– तारीख 21 जुलाई को फाइटर स्केटस इंडिया फाउंडेशन पुणे की ओर से फाइटर स्केटस रेनी सीजन ओपन इंटर स्कूल स्केटिंग चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन हेडगेवार स्केटिंग रिंक, पिंपरी-18, पिंपरी पीसीएमसी (पुणे) यहां पर किया गया. जिसमें अनेक जिले के विविध शालाओं के स्केटर्स ने भाग लिया. इनमें कोलंबिया स्केटिंग क्लब ने अचलपुर की विभिन्न शालाओं से 12 विद्यार्थियो को सहभागी करवाया. इन विद्यार्थियों ने बीगिन्नेर, क्वा, रिकरिएश्रल और प्रोफेशनल इनलाईन स्केटिंग में 19 सुवर्ण पदक, 11 रजत पदक ओर 07 कांस्य पदक, कुल 37 पदक प्राप्त किए. मुन्तहा समीन साकिब अहमद बेग ने 8 से 10 वर्ष उमग्रुट में अपनी जीजान से मेहनत और लगन से 3 सुवर्ण पदक, 1 रजत पदक और 4 कास्य पदक मेडल पर कब्जा जमाकर एतिहासिक धमाकेदार सफलता दर्ज कराई. मिदहत फातेमा नूर मोहम्मद ने 8 वर्ष उम्रगुट में 8 सुवर्ण पदक, मोहम्मद खिजर मोहम्मद नासीर ने 8 वर्ष उम्रगुट में 2 सुवर्ण पदक प्राप्त किया. साथ ही कोलंबिया स्केटिंग क्लब के कोच मीर रियासत अली सर को सब से अधिक 37 पदक 151 अंक प्रापत करने पर प्रथम क्रमांक की ट्राफी प्रदान की गई. सभी विद्यार्थियों के ने अपनी जी जान और मेहनत और लगन से पदक प्राप्त कर अपनी-अपनी शाला और शहर का नाम रोशन किया है.

 

Related Articles

Back to top button