अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केन्द्र का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

चिखलदरा/दि.21– महाविद्यालय में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को अपना करियर बनाने में पदवी के अलावा उनमें कौशल्य होना आवश्यक है. विद्यार्थी अपने कौशल्य के जोर पर अपना कैरियर बना सकते हैं. इस उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार द्बारा प्रयास किए जा रहे है. जिसमें आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केंद्र की संकल्पना कौशल्य विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने साकार की. कौशल्य विकास संकल्पना का फायदा विद्यार्थियों को होगा. राज्य के कुल 1 हजार महाविद्यालयों में आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केन्द्र शुरू है. इस केन्द्र द्बारा हर साल 150 विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है.
इसी श्रृंखला में स्थानीय कला विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में आचार्य चांडक कौशल्य विकास केन्द्र का विधिवत उद्घाटन ऑनलाइन तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्बारा किया गया. उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. आनंद डुडूल, पूर्व नगर सेवक वेदांत सुरपाटने, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबू हेकडे, मोथा- मडकी, ग्रापं सरपंचा, विमल धांडे, कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केन्द्र के प्रवीण आत्राम, मोहित लाडोले, पत्रकार मोहसीन शेख, पूर्व नगरसेवक व पत्रकार मनोज शर्मा, आचार्य चाणक्य कौशल्य विकास केन्द्र समन्वयक डॉ. शिवचरण एल काप्तेवार, कौशल्य विकास केन्द्र सदस्य विवेक मोरे, डॉ. आनंद आर बक्षी, राहुल पी. रहाटे, बालू येवले, दीपशिखा सैनिक स्कूल चिखलदरा व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के सभी शिक्षक विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए व सभी उपस्थितों का आभार डॉ. आनंद बक्षी ने माना.

Related Articles

Back to top button