अमरावतीमहाराष्ट्र

सीएम आदित्यनाथ से मिले आचार्य कारंजेकर बाबा

राजापेठ महानुभाव आश्रम शतकपूर्ति उत्सव का निमंत्रण

अमरावती/ दि. 3– राजापेठ स्थित महानुभाव आश्रम के शतकपूर्ति महोत्सव में विशेष अतिथि के रूप में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प.पू. आचार्य कारंजेकर बाबा ने प्रत्यक्ष भेंट कर निमंत्रण दिया. योगी आदित्यनाथ ने निमंत्रण स्वीकार किया. इस समय उत्तरप्रदेश मंत्रीमंडल के निर्माण मंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह, आचार्य कापुसतलनीकर बाबा, अनूप मुनि, महानुभाव नकुल प्रधान उपस्थित थे.
मुलाकात दौरान कारंजेकर बाबा ने योगी आदित्यनाथ से आचार्य गोविंदराज बाबा कारंजेकर के जन्मगांव में श्रीकृष्ण ज्ञान मंदिर एवं गीता पाठशाला हेतु 10 एकड जमीन देने की विनती की. इसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया. उल्लेखनीय है कि राजापेठ आश्रम शतकपूर्ति महोत्सव आगामी 21 दिसंबर से प्रारंभ होगा. जिसमेें देश- विदेश से हजारों महानुभाव पंथीय उत्साह से सहभागी होंगे. इस महोत्सव में 22 दिसंबर को संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी पधार रहे हैं.

Back to top button