अमरावती

राजेंद्र सिंह बयस को आचार्य पदवी

फ्रेजरपुरा वासियों ने किया सत्कार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – स्थानीय फ्रेजरपुरा निवासी राजेंद्रसिंह बयस को गौंडवाना विद्यापीठ द्बारा व्हाईट कॉलर क्राइम इस विषय पर संशोधन किए जाने पर आचार्य की पदवी प्रदान की गई. गौंडवाना विद्यापीठ व शांताराम पोटदुखे विधि कॉलेज के विधि विभाग के वह पहले पीएचडी बने है. राजेंद्र सिंह बयस की इस उपब्लधी पर उनका फ्रेजरपुरा वासियों ने सत्कार किया. इस समय अमोल यादव, सचिन श्रीवास, निखिल पंचराम, अंकुश शर्मा, भूषण चंदेल, शुभम श्रीवास, मोहित श्रीवास, अमीत यादव, बिपिन श्रीवास, करण यादव, जयेश पंचराम, मनीष मांगुडकर, दर्शन चंदेल उपस्थित थे.

Back to top button