वन बंधु अमरावती महिला समिति द्वारा आचार्यों का सम्मान
पूर्णकाल कार्यकर्ताओं को मिक्सर प्रदान
अमरावती /दि. 4– वन बंधु अमरावती महिला समिता द्वारा आदिवासी क्षेत्र में बच्चों के लिए स्कूल कार्यरत है. संपूर्ण विभाग में 302 स्कूल के महिला एवं पुरुष आचार्यों का संक्रांत पर प्रति वर्ष सम्मान किया जाता हैं. इस वर्ष महिला आचार्यों का साड़ी एवं पुरुष आचार्यों का कुर्ता पायजामा दे कर उन्हें सम्मानित किया गया. इसी तरह पूर्ण कालीन कार्यकर्ताओं को मिक्सर दिए गए. सभी आचार्यों का प्रशिक्षण वर्ग हरिसाल के कोटा गांव के बांस ट्रेनिंग सेंटर पर पांच दिवसीय था.
समापन के लिए महिला समिता की अध्यक्ष आशा लड्ढा, पूर्व अध्यक्ष उषा करवा, सदस्य ज्योति कंठालिया, उर्मिला हरकुट, माधुरी चौसरिया, पुष्पा राठी, राजश्री नवंदर, किरण मूंधड़ा, परतवाड़ा से उमा चितलंगे, उषा भूतडा सभी उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया. आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन किया गया इस समापन के अवसर पर केंद्रीय प्रशिक्षण प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, केंद्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख नवनीत कर्मा, प्रभाग प्रशिक्षण प्रमुख शेषराव मिश्र, संभाग प्रशिक्षण प्रमुख विकास राठौड़, मेलघाट विधान सभा के विधायक केवलरामजी काले, किशोर हेकड़े, हीरालाल शेलकर, दादू कांस्डेकर, रामदास धांडे, संच प्रमुख कार्यकर्ता गण आदि उपस्थित थे. संक्रांति सम्मान कार्यक्रम के लिए महिलाओं ने तन मन और धन से सहयोग किया. अध्यक्ष आशा लड्ढा ने सभी दानदाताओं का आभार. आगे भी सहयोग प्राप्त होगा यह आशा व्यक्त की. महिलाओं को इस नेक कार्य से जुड़ने का आवाहन किया.