अमरावतीमहाराष्ट्र

निरंतरता और परिश्रम सें सफलता हासिल करें

हरिश मोरे का आह्वान

नांदगांव पेठ/दि.18– शैक्षणिक जीवन में समय को महत्व है. इसलिए समय का सही उपयोग करने के लिए नियोजन जरूरी है. लक्ष्य को सामने रखकर निरंतरता और परिश्रम से सफलता हासिल कर सकते है, इस आशय का कथन कृषि उपज बाजार समिति के सभापति हरिश मोरे ने किया. ज्ञानराज अकॅडमी के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते समय वे बोल रहे थे. इस अवसर पर विज्ञान संकाय के 11 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को प्रश्न और उत्तर संच का वितरण भी किया गया. श्री रामचंद्र युवक कल्याण संस्था और विधायक यशोमति ठाकुर की पहल से नांदगांव पेठ के 11 वीं व 12 वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को 1996 से 2023 के संशोधित परीक्षा प्रश्नसंच व उत्तर संच का नि:शुल्क वितरण किया गया. स्थानीय ज्ञानराज अकॅडमी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष सभापति हरिश मोरे, प्रमुख अतिथि तिवसा विधानसभा अध्यक्ष शैलेश कालबांडे, अभय देशमुख, राजेश बोडखे, मुकुंद पांढरीकर, राजन देशमुख, पत्रकार मंगेश तायडे, निंभोरकर काका,चंदू राऊत, किशोर साखरवाडे, दिनकर सुंदरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button