अमरावतीमहाराष्ट्र

सकारात्मक आत्मविश्वास से सफलता प्राप्त करें

शुभम बायस्कार का कथन

* येवदा में पुरस्कार वितरण समारोह
दर्यापुर/दि.23– ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कौशल एवं गुणवत्ता से परिपूर्ण हैं. इसलिए यदि आपके पास सकारात्मक आत्मविश्वास है, तो सफलता की गारंटी दी जा सकती है, तालुका के येवदा में प्रसिद्ध वक्ता शुभम बायस्कार ने यह बात कही. स्वयम मल्टीपर्पज फाउंडेशन और ई-गणेश फाउंडेशन द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को येवदा के आरएस तिडके स्कूल ऑफ स्कॉलर में आयोजित किया गया। वह विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे.
स्कूल अध्यक्ष संतोष तिड़के, रोहित तिड़के, प्रवीण वाकोड़े, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के, प्राचार्य प्रीति सोये, शुभम सोये, डॉ. अरुण चोरे, विशाल माहुलकर, युवा मोर्चा के मयूर वांदे, अक्षय तिड़के, नरेंद्र मानकर, संदीप दंबरे, पल्लवी कंकले, अनुराधा गोड, नेहा भटकर, कल्याणी कुलट, अश्विनी भडांगे, आकाश देवारे, अनिकेत डहाके, धीरज चौखंडे, पूजा रोडे, सुनीता धुरदेव, रुंडा गावंडे, भारती घोगरे, नूतन दावरे, शिल्पा बाघेले, मयूरी मानकर, नूतन तायडे सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान शुभम बायस्कार ने कहा, जीवन बहुत कठिन है. इस पर काम किया जा सकता है. नरेन्द्र विश्वनाथ दत्त नामक युवक स्वामी विवेकानन्द बन जाता है. सिद्धार्थ गौतम बुद्ध बन गये. वर्धमान महावीर विश्व को ज्ञान देते हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए महान महापुरुषों के विचारों का अनुसरण करना जरूरी है. छत्रपति शिवाजी महाराज डॉ. बाबासाहब आंबेडकर समेत कई महापुरुषों का उदाहरण दिया. विद्यार्थियों ने उनके भाषण पर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त की. रोहित तिडके ने स्कूल की ओर से बायस्कार को धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए नकुल सोनटक्के ने स्वामी विवेकानन्द की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि, राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. शिकागो धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द के भाषण, जिसने दुनिया का ध्यान खींचा, आज भी दुनिया के सभी दार्शनिकों द्वारा संदर्भ के रूप में उपयोग किया जाता है.

Related Articles

Back to top button