अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संयम व धैर्य खोए बिना संघर्ष कर हासिल की सफलता

ममेरे भाई एड. रोहित कलोती ने की देवेंद्र फडणवीस की सराहना

अमरावती/दि. 4 – जिस तरह से विगत पांच वर्षों के दौरान देवेंद्र फडणवीस को उनके विरोधियों द्वारा हाशिए पर ढकेलने का प्रयास किया गया और उससे विचलित हुए बिना जिस तरह से देवेंद्र फडणवीस ने धीरज व संयम बनाए रखते हुए संघर्ष कर सफलता हासिल की है, उससे देवेंद्र फडणवीस के व्यक्तित्व को समझा जा सकता है और अपने इस व्यक्तित्व के जरिए हासिल की गई सफलता हेतु देवेंद्र फडणवीस वाकई अभिनंदन व बधाई के पात्र है. इस आशय की प्रतिक्रिया देवेंद्र फडणवीस के ममेरे भाई एड. रोहित कलोती द्वारा दी गई.
अपने फुफेरे भाई देवेंद्र फडणवीस के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने और कल 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथविधि होने से उत्साहित एड. रोहित कलोती ने कहा कि, यह पल अमरावती निवासी कलोती परिवार के लिए दीपावली जैसा आनंददायी क्षण है और इसे लेकर कलोती परिवार के सभी सदस्यों व परिचितों में जबरदस्त उत्साह भी है. साथ ही एड. रोहित कलोती ने देवेंद्र फडणवीस के साथ जुडी अपनी यादो को ताजा करते हुए यह भी बताया कि, बचपन से ही देवेंद्र फडणवीस ने जीत को लेकर हद दर्जे का जुनून रहा और उन्होंने क्रिकेट व वादविवाद स्पर्धाओं में कभी भी आसानी के साथ हार नहीं मानी. उनका यही स्वभाव आगे चलकर राजनीति के क्षेत्र में भी बना रहा. यही वजह है कि, नागपुर मनपा के पार्षद के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुवात करनेवाले देवेंद्र फडणवीस ने आगे चलकर नागपुर का सबसे युवा महापौर रहने के साथ ही लगातार पांच बार विधायक निर्वाचित होने का भी कीर्तिमान रचा और अब वे तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे है. जिसे लेकर कलोती परिवार में वाकई काफी खुशी है. साथ ही यह उम्मीद भी है कि, देवेंद्र फडणवीस का मौजूदा कार्यकाल पहले की तुलना में कहीं अधिक उज्वल रहेगा.

Back to top button