
* आयेंगे राम मंदिर के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि जी
अमरावती/दि.26– बीते दशक भर में सैकडों हृदयरोगियों को नवजीवन देनेवाले श्री संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल का परसों 27 नवंबर को डॉ. रमेश गोडबोले स्मृति सेवा पुरस्कार से सम्मान होने जा रहा है. यह आयोजन गोडेबोले स्मृति प्रतिष्ठान ने हव्याप्रम के सोमेश्वर पुसदकर सभागार में शाम 6 बजे रखा है.
पुरस्कार आयोजन समिति ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरि जी के प्रमुख आशीर्वचन होंगे. उसी प्रकार स्मृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं प्रसिध्द वक्ता विवेक घलसासी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
समिति ने यह भी बताया कि बडनेरा की जूनी बस्ती के सामान्य लोगों की उत्तम चिकित्सा सेवा करनेवाले स्व. डॉ. रमेश गोडबोले की स्मृतियों को संजोने और उनके सेवाभाव को आगे बढाने की दृष्टि से अब प्रतिवर्ष गोडबोले स्मृति सेवा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. डॉ. गोडबोले व्यक्तिश: उत्तम कीर्तनकार भी रहे. उन्होंने अपने कार्यो से अनेक को प्रेरणा दी. चिकित्सा सेवा के साथ साथ धार्मिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में आप ने भरीव कार्य किए. आयोजन समिति ने सभी निमंत्रितों से कार्यक्रम की शोभा बढाने का आवाहन किया है.