एसीपी किशोर सूर्यवंशी की सेवानिवृत्त पर किया गया सम्मान
सीपी डॉ.आरती सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य की शुभकामनाएं दी

अमरावती/दि.1 – अमरावती पुलिस मुख्यालय अंतर्गत बीते अनेक वर्षों से कार्यरत रहने वाले एसीपी किशोर सूर्यवंशी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए है. उन्होंने अमरावती शहर में दमदार कार्रवाई के साथ उत्कृष्ट कार्य भी किया है. उनकी सेवानिवृत्ति पर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह व्दारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
जानकारी के अनुसार एसीपी किशोर सूर्यवंशी ने अमरावती के पुलिस मुख्यालय अंतर्गत आने वाले सिटी कोतवाली थाने तथा यातायात विभाग की कमान संभाली. राजापेठ थाने में काफी लंबे समय तक उन्होंने कार्यभाल संभाला. इस बीच अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते हुए सैकडों कार्रवाईयों को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाई. उनके कार्य से आरोपियों के पसीने भी छूटने लगे थे. हाल की घडी में राजापेठ थाने से उन्हें यातायात विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. मंगलवार को वे सेवानिवृत्त हुए है. उनकी इस सेवानिवृत्ति पर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के माध्यम से प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया और भविष्य में भी उनके व्दारा किये गये कार्यो के चलते विशेष रुप से याद किया जाएगा.