अमरावतीमहाराष्ट्र
दीक्षा भूमि हेतु स्वास्थ्य विभाग व कपास संस्था की जगह का अधिग्रहण करें
पंकज मेश्राम का सीएम शिंदे को पत्र
अमरावती/दि.9– भीम शक्ति विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष पंकज मेश्राम ने नागपुर की दीक्षा भूमि के विस्तार और विकास कार्यक्रम देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 6.44 एकड और कपास संशोधन संस्था की 3.84 एकड जमीन अधिग्रहित करने की मांग की है. मेश्राम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को संक्षिप्त पत्र लिखकर उपरोक्त मांग करते हुए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति नागपुर के विगत 3 अक्तूबर 2015 के पत्र का भी उल्लेख किया है. पत्र में मेश्राम ने कहा कि, पवित्र दीक्षा भूमि अब अंतरराष्ट्रीय श्रद्धा स्थान है. प्रतिवर्ष यहां डॉ. आंबेडकर को अभिवादन करने देश-विदेश से लाखों अनुयायी आते है. हर साल भीड बढ रही है. ऐसे में अनुयायियों की सुविधा और लोकभावना का विचार कर स्वास्थ्य विभाग की 6.44 एकड एवं कपास संशोधन संस्था की 3.84 एकड जमीन का अधिग्रहण किया जाना आवश्यक है.