स्वस्थ जीवनशैली के लिए खेल कौशल आत्मसात करना समय की जरूरत
विधायक सुलभा खोडके का कथन
* मॉर्निंग चषक टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का समापन
* रोहान इलेवन अमरावती विजयी
* गुलजामा शाह खामगांव टीम उपविजेता
अमरावती/दि.27-दिनों दिन अमरावती शहर में खेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. खेल शिक्षा, प्रशिक्षण और स्पर्धा के आयोजन की सुविधा उत्तम हुई है. अमरावती शहर को खेल नगरी के नाम से पहचाना जा रहा है. अमरावती की मिट्टी से उत्कृष्ट खिलाडियों का निर्माण करने का मॉर्निंग क्रिकेट क्लब का कार्य प्रशंसनीय है. समूह प्रदर्शन से एकता और सामाजिक सद्भावना बढ रही है. सुदृढ व निरोगी जीवनशैली के लिए खेल व खेल कौशल आत्मसात करना आज की जरूरत है, इस आशय का कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
शिक्षामहर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख के 126 वीं जयंती वर्ष निमित्त श्री.शिवाजी शिक्षण संस्था कर्मचारी व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्री उपाख्य दादासाहेब कालमेघ व स्व. श्री प्रशांत उर्फ गोटूभाऊ चांदुरकर, स्व. चैतन्य संतोष रामेकर, स्व.रामभाऊ विठोबाजी ठाकरे, स्व.बेबीताई देविदास भोंड, स्व. मधुकरराव सगणे की स्मृति में शहर के रुरल इन्स्टिट्यूट क्रीडांगण पंचवटी चौक अमरावती में 20 सेे 25 दिसंबर तक मॉर्निंग चषक भव्य टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया. दौरान 16 टीम में खेली गई लीग स्पर्धा का अंतिम मुकाबला रोहान इलेव्हन अमरावती और गुलजामा शाहा खामगांव इन दो टीम के बीच मुकाबला हुआ. रोहान इलेव्हन अमरावती ने कडी टक्कर देते हुए जीत हासिल की और स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार 71 हजार व मॉर्निंग चषक के हकदार रहे. तथा अंतिम मैच में पराजित हुई गुलजामा शाहा खामगाव टीम ने द्वितीय पुरस्कार रुपये 51 हजार व मॉर्निंग चषक प्राप्त किया. वहीं संभाजीनगर के उरेन इलेव्हन टीम ने तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए प्राप्त किया. बुधवार 25 दिसंबर को पुरस्कार वितरण से स्पर्धा का समापन किया गया. इस अवसर पर मंच पर विधायक सुलभा खोडके, तिवसा के विधायक राजेश वानखडे, युवा उद्योजक नरेश रामेकर, शुभम गिरासे, संदीप सगने, संदीप उर्फ पिंटू देशमुख, जयंत पैकीने, महेंद्र जलीत, विलास श्रीखंडे, अनिल शिरसागर, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, योगेश सवई, आशिष उघडे, ऋषिकेश केने उपस्थित होते. स्पर्धा में मैन ऑफ द सीरिज तथा अंतिम मैच में स्वप्नील उसरे मैन ऑफ द मैच रहा. इसी तरह उत्कृष्ट बल्लेबाज विशेष तिवारी व उत्कृष्ट गेंदबाज करण डुकरे, नवोदित खिलाडी अभिमान सानप पुरस्कार के हकदार रहे.
पुरस्कार वितरण समारोह के आरंभ में वसा फाउंडेशन के संस्थापक शुभम सायंके, स्पर्धा समालोचक सौरभ राजपूत, वृक्ष संगोपक स्वप्निल मालवीय का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. तथा गजानन कलमकर, पवन बुटे, शुभम देशमुख, जगदीश पानसरे, श्याम देशमुख को विशेष कार्य के लिए स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सदस्यों का स्पर्धा के आयोजन के लिए सहयोग मिला. कार्यक्रम का संचालन मिलिंद पुंड ने किया. आभार नीलेश नाईक ने माना