कार्रवाई : 9 माह में 92 हजार चालकों ने किया यातायात नियमों का उल्लंघन
98 लाख के चालान, फिर भी उल्लंघन जारी

अमरावती/दि.07– वाहनचालकों व्दारा नियम का पालन हो इस उद्देश्य से शहर यातायात विभाग की ओर से दंडात्मक कार्रवाई शुरु की गई है. गत 9 महीनों में 17 लाख 80 हजार जुर्माना वसूल किया गया है, फिर भी वाहन चालकों में कोई भी सुधार होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. इसमें विशेष बात यह है कि एक नियम दो से ज्यादा बार तोडा जाता है. जिससे इन वाहन चालकों को कितना भी जुर्माना किया जाए फिर भी वे सुधरेंगे नहीं, ऐसी भूमिका वाहन चालकों व्दारा अपनाई जा रही है.
करीबन 10 लाख की आबादी वाले अमरावती शहर में वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढती ही जा रही है. परिणामस्वरुप शहर के सडकों पर यातायात अवरुद्ध होता दिखाई देता है. नियमों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से वाहन चलानेवालों के कारण यातायात समस्या और भी ज्यादा निर्माण होती है, ऐसा पुलिस का निरीक्षण है. यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को कई बार अपनी जान भी गंवानी पडती है. इस पृष्ठभूमि पर यातायात विभाग व्दारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गत 9 महीनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहनचालकों से 17 लाख 80 हजार 150 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है, फिर भी चालकों में कोई सुधार न होने से यातायात पुलिस का सिरदर्द और बढ गया है.
* तेज रफ्तार वाहन चालने वाले अधिक
दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना है. जनवरी से सितंबर के दौरान शहर यातायात शाखा के पूर्व व पश्चिम इन दोनों शाखा ने कुल 91 हजार 765 वाहन धारकों को ई-चालन से जुर्माना ठोका. इसमें सर्वाधिक कार्रवाई तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की गई. 9 माह में ऐसे 8093 वाहन चालकों को जुर्माना ठोेंका गया.
* समुपदेशन व जनजागृति भी
शहर यातायात विभाग से दंडात्मक कार्रवाई शुरु रही तो भी हमारी तरफ से समुपदेशन व जनजागृति भी की जाती है. अनेक वाहन चालक ई-चालान का जुर्माना भी अदा नहीं करते, ऐसे लोगों की संख्या काफी है.
– मनीष ठाकरे,
प्रभारी एसीपी, ट्रैफिक शाखा
*प्रति माह हुआ जुर्माना
जनवरी 1464750
फरवरी 2452350
मार्च 984250
अप्रैल 748250
मई 834150
जून 886000
जुलाई 882450
अगस्त 892950
सितंबर 635000