7 माह में 10,910 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
यातायात नियमों को लेकर सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस
अमरावती/दि.27 – जारी वर्ष के दौरान 1 जनवरी से 27 जुलाई तक शहर यातायात पुलिस विभाग द्बारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने के विभिन्न मामलों में 10 हजार 910 वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. जिसके तहत ट्रिपल सीट दुपहिया वाहन चलाने वाले 6,620, वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वाले 1,819 तथा बिना नंबर प्लेट अथवा फैन्सी नंबर प्लेट के साथ वाहन चलाने वाले 2,471 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. साथ ही ऐसे वाहन चालकों का लाईसेंस रद्द करने के संदर्भ में यातायात पुलिस विभाग द्बारा प्रादेशिक परिवहन विभाग को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 19 (ड) के तहत रिपोर्ट पेश की जाएगी. साथ ही ई-चालान की दंड राशी अदा नहीं करने वाले वाहन धारकों व चालकों के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए शहर यातायात पुलिस विभाग के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे एवं यातायात पुलिस पूर्व विभाग के पीआई संजय अढाउ ने बताया कि, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी एवं पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन में शहर में यातायात को चूस्त दुरुस्त व अनुशासित रखने हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है. क्योंकि ट्रिपल सीट वाहन चलाने, बिना हेल्मेट व बिना सिटबेल्ट वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या हेडफोन का प्रयोग करना, राँग साइड वाहन चलाने, तेज रफ्तार के साथ वाहन चलाने, सिग्नल तोडने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने जैसी वजहों के चलते सडक हादसे घटित होते है. जिनमें लोगबाग गंभीर रुप से घायल होते है और कई लोगों की मौत भी हो जाती है. ऐसे में सडक हादसों के साथ ही जीवितहानि व वित्त हानि को टालने हेतु यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है. इसी बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक व अनुशासित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनधारकों व चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.