अमरावती रेल्वे स्टेशन के 3 टीसी के खिलाफ कार्रवाई
मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस में थी ड्यूटी
* मुंबई से आये मध्यरेल्वे के दक्षता पथक ने पकडा
* तीनो टीसी के पास अतिरिक्त रकम मिलने की जानकारी
* यात्रियों से धन उगाई करने का आरोप
अमरावती/दि.1 – मध्यरेल्वे मुंबई विभाग से आये दक्षता पथक ने मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात तीन टिकट निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है. पता चला है कि, इसमें से 2 टिकट निरीक्षकों के पास विजीलेंस पथक द्बारा मारे गये छापे के समय यात्रियों से वसूली गई अतिरिक्त रकम बरामद हुई. वहीं एक अन्य टीसी को कर्तव्य में कोताही का दोषी पाया गया. जिसके खिलाफ रेल्वे नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है. मंगलवार को अमरावती रेल्वे स्टेशन पर हुई इस कार्रवाई के चलते रेल कर्मचारियों ने अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. जिन टिकट निरीक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है, उनमें आर. डी. नांदूरकर (अमरावती), रत्नेश तिवारी (बडनेरा) तथा ए. आर. खान (मूर्तिजापुर) का समावेश है.
मिली जानकारी के मुताबिक रेल्वे दक्षता पथक के तीन प्रमुख अधिकारी तथा 6 कर्मचारी ऐसे कुल 9 लोग 28 नवंबर को मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस में आम यात्रियों की तरह यात्रा कर रहे थे और उन्होंने चलती रेलगाडी में ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षकों की सभी गतिविधियां पर नजर रखी. जिसके तहत आरक्षण बर्थ देते समय पैसों की मांग और यात्रियों के साथ आर्थिक व्यवहार जैसे कई बातों को दक्षता पथक ने अपनी आंखो से देखा और जेसे ही यह ट्रेन अमरावती रेल्वे स्टेशन पर पहुंचा, तो दक्षता पथक सीधे मुख्य टिकट जांच निरीक्षक के कार्यालय पहुंचा. यहां पर टे्रन में तैनात टिकट निरीक्षक आर. डी. नांदूरकर व रत्नेश तिवारी जैसे ही अपनी ड्यूटी ऑफ करने के लिए पहुंचे, तो विजिलेंस टीम ने दोनों की तलाशी ली. इस समय नांदूरकर के पास 5 हजार रुपए और तिवारी के पास ढाई हजार रुपए पाये गये. जिसकी टिकट निरीक्षक कार्यालय में पहले से जानकारी दर्ज नहीं थी. ऐसे में इस रकम को अतिरिक्त राशि करार दिया गया. इसके साथ ही मुंबई-अमरावती ट्रेन में मुंबई से अमरावती तक ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षक ए. आर. खान मूर्तिजापुर रेल्वे स्टेशन पर ही उतर गये थे. ऐसे में उनके खिलाफ रेल्वे कानून के अनुसार सजा की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है.
मुंबई के विजिलेंस पथक द्बारा आम यात्रियों की तरह मुंबई से अमरावती तक यात्रा करते हुए टिकट निरीक्षकों की गतिविधियों पर नजर रखने और फिर तीन टिकट निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के चलते अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन के रर्निंग स्टॉफ में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.