अमरावती

यातायात नियम तोडने वाले ५७,४१७ लोगों के खिलाफ कार्रवाई

जनवरी से अक्तूबर के आंकडे

  • पूर्व व पश्चिम विभाग में वसूला ८४.१६ लाख रुपए का जुर्माना

अमरावती/दि. ९ – शहर में धडल्ले से यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसका जिता जागता सबूत पूर्व-पश्चिम यातायात पुलिस व्दारा जनवरी से अक्तूबर माह के इन १० दिनों के आंकडों से उजागर हुए है. इन दिनों में यातायात के नियम तोडने वाले ५७,४१७ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ८४ लाख १६ हजार ४०० रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.
कोरोना महामारी के बाद भी इस वर्ष यातायात विभाग में वर्ष २०१९ की तुलना में ज्यादा कार्रवाई की है. अमरावती पुलिस आयुक्तालय में पश्चिम व पूर्व ऐसे दो यातायात विभाग है. यातायात पुलिस की ओर से नियम तोडने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें पूर्व विभाग के क्षेत्रों में २६ हजार ७२४ वाहन चालकों ने यातायात के नियम तोडे. उनसे ३४ लाख ४९ हजार ५०० रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं पश्चिम विभाग के क्षेत्रों में ३० हजार ६९३ वाहन चालकों ने नियम तोडे, उनसे ४९ लाख ६६ हजार ९०० रुपए जुर्माना वसूल किया गया है.

शराब पीकर वाहन न चलाएं

सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करे. वाहन धिमे चलाए, शराब पीने के बाद वाहन न चलाएं, मोटरसाइकिल चलाते समय हेल्मेट लगाएं, साथ में दस्तावेज रखे, ऐसे ही फोरविलर चालक सिट का बेल्ट लगाएं, यात्री वाहन धारक क्षमता से अधिक सवारी न बिठाएं, सावधानी बरते, यातायात के नियमों का पालन करने से सडक दुर्घटनाएं कम हो सकती है, जीवन अनमोल है.
– अशोक लांडे, निरीक्षक पूर्व यातायात, पुलिस विभाग

नियम तोडने वालों पर कार्रवाई

  • हेल्मेट न लगाना- १५
  • सिट बेल्ट न बांधना- १००५
  • तेज वाहन चलाना- २१३९
  • मोबाइल का उपयोग- १६८४
  • यातायात सिग्नल तोडना-  १८७
  • बगैर लाइसेंस- १९८
  • नाबालिग चालक- ३८
  • राँग साइड चलाना- ७२
  • बगैर नंबर वाहन- ७९९
  • लापरवाही से चलाना- २९२
  • नो पार्किंग वाहन- ५४८५
  • डार्क ग्लास- २२२

Related Articles

Back to top button