अमरावती

6 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई

3.81 लाख की 21 हजार युनिट बिजली चुराई

* बडनेरा पुलिस थाने में महावितरण ने कराया अपराध दर्ज
अमरावती/ दि. 29– बिजली के तार पर आकोडे डालकर या मिटर में चीप लगाकर बिजली चोरी की जाती है. ऐसे बिजली चोरों के खिलाफ स्थानीय बिजली महावितरण कंपनी ने अभियान छेडा है. आज 6 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 लाख 81 हजार 513 रुपए कीमत की 21 हजार 81 युनिट बिजली चोरी पकडी. इस मामले में सभी बिजली चोरों के खिलाफ महावितरण उडन दस्ते के सहायक अभियंता सुभाष खराटे ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
महावितरण व्दारा शुरु किये गए अभियान के उडन दस्ते के सहायक अभियंता सुभाष विश्वासराव खराटे (37) ने बडनेरा पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार लालखडी रोड बिस्मिला मस्जिद के पास अलिम नगर निवासी मोहम्मद इस्त्राइल मोहम्मद हारुन ने अपने घर के मिटर में छेडछाड कर 45 हजार 149 रुपए कीमत की 2322 युनिट बिजली चुरराई. इसी तरह सिरजुन पान सेंटर के पास अनिल नगर निवासी अब्दुल रफीक अब्दुल हबीब व अब्दुल आरीफ अब्दुल रफीक ने अपने बिजली के मीटर में छेडछाड कर 41 हजार 669 रुपए कीमत की 2646 युनिट बिजली चोरी की है. लालखडी रोड बिस्मिला नगर निवासी शेख जावेद शेख सादीक व एक महिला ने 31 हजार 100 रुपए कीमत की 2091 युनिट बिजली चुराई. अलीम अकबर नगर अकाबरी मस्जिद के पास रहने वाली सुमेर शाहीन फिरोज खान व एच.ए.अहमद ने 42 हजार 500 रुपए कीमत की 2471 युनिट बिजली चोरी की.
इसी तरह मस्जिद रोड पैराडाइज कॉलोनी, वीएमवी परिसर अमरावती निवासी मोहम्मद शाकीर मोहम्मद तमीज (52) ने 90 हजार 806 रुपए कीमत की 4886 युनिट बिजली चुराई. पठान चौक भातकुली रोड सपील परिसर हैदरपुरा निवासी अब्दुल आरिफ अब्दुल लतिफ (31) ने 1 लाख 30 हजार 289 रुपए कीमत की 6665 युनिट बिजली की चोरी की. सभी जगह छापा मारकर सुभाष खराटे व्दारा दी गई शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने सभी 6 बिजली चोरों के खिलाफ दफा 135, भारतीय विद्युत कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

 

Back to top button