अमरावतीमुख्य समाचार

7 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई

सीपी विशेष टीम ने फ्रेजरपुरा परिसर में जुआ पकडा

अमरावती/ दि.30 – सीपी विशेष टीम ने शनिवार को फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के वडारपुरा परिसर में छापामार कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को हिरासत में लिया. इसके बाद इन जुआरियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अवैध व्यवसाय को रोकने के लिए सीपी विशेष टीम आयुक्तालय क्षेत्र के थाना परिसरों में लगातार गश्त लगा रही है. सीपी विशेष टीम फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय वडारपुरा परिसर में रहनेे वाले अविनाश देवकर के घर के पास खुले शेड में जुआ खेले जाते की खबर सीपी विशेष टीम को मिली थी. जिसके बाद सीपी विशेष टीम घटनास्थल पहुंची. इस समय संजय गांधी नगर में रहने वाले सुरेंद्र चिंचखेडे, लुंबिनी नगर निवासी रविंद्र गायकवाड, वडारपुरा निवासी किशोर पवार, लुंबिनी नगर निवासी प्रशांत काले, वडारपुरा निवासी देविदास शेलके, महादेवखोरी निवासी शंकर कटके और वडारपुरा निवासी आनंद पवार को जुआ खेलते हिरासत में लिया. उनके पास से नगद 11 हजार 850, तीन मोबाइल व जुआ सामग्री सहित 13 हजार 850 रुपए का माल जब्त किया गया. वहीं अविनाश देवकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. सभी सातों जुआरियों को अगली कार्रवाई के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई सीपी विशेष टीम के एपीआई योगेश इंगले, पुलिस कर्मी सुरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्‍हाडे ने की.

Back to top button