अमरावतीमुख्य समाचार

रोहित पवार की कंपनी पर कार्रवाई

दो बड़े नेताओं पर किया आरोप

मुंबई/दि.29 राकांपा शरद पवार गट के विधायक रोहित पवार की कंपनी पर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई की गई. विधायक पवार ने ट्विट कर इसके लिए प्रदेश के दो बड़े नेताओं के कहने पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया. यह भी कहा कि उनके जन्मदिन पर सरकार द्वारा दिया गया तोहफा उन्हें मान्य है. किन्तु प्रदेश की जनता भी सरकार को रिटर्न गिफ्ट अवश्य देगी. इसका मुझे विश्वास है.
पवार ने संदेश में कहा कि मध्य रात्रि 2 बजे उनकी कंपनी पर कार्रवाई की गई. रोहित ने कहा कि पहले वे बिजनेस करते थे. फिर राजनीति में आ गए. जबकि पहले राजनीति और बाद में व्यवसाय में आर्थिक रुप से बलाढ्य होने वाले अनेक लोग हैं. इन नेताओं को कुछ भी नहीं मिलने वाला, वैसे भी आज की युवा पीढ़ी को द्वेष की राजनीति रास नहीं आती. केवल बदले की भावना से कार्रवार्ई होने का आरोप पवार ने किया.

Back to top button