अमरावतीमहाराष्ट्र

रेत तस्करों पर कार्रवाई : 12 दिनों में दो करोड रुपए का माल जब्त

ग्रामीण अपराध शाखा व उपविभागीय पुलिस अधिकारी की कार्रवाई

अमरावती /दि.14- जिले के रेत तस्करों पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने विशेष अभियान शुरु किया है. ग्रामीण अपराध शाखा और उपविभागीय पुलिस अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिये गये है. इसके लिए विशेष दल का गठन किया गया है. पिछले 12 दिनों में 10 कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की रेती और वाहन सहित कुल 1 करोड 96 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. इसमें 97 लाख 39 हजार रुपए का माल 11 अप्रैल को की गई कार्रवाई में तथा 98.90 लाख रुपए का माल अचलपुर उपविभाग में 29 मार्च को की गई कार्रवाई में जब्त किया गया.
अचलपुर उपविभाग में 11 अप्रैल को सहायक पुलिसअधीक्षक शुभमकुमार के दल ने परतवाडा और अचलपुर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर रेत तस्कारों पर कार्रवाई की. इन दो प्रकरणों में ड्रग्ज और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित करीबन 20 ब्रास रेती जब्त की गई. इसमें अचलपुर निवासी संजय मोहनकर और हनवतखेडा निवासी राजेश धुले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में अपराध शाखा के दल ने सरमसपुरा क्षेत्र के रासेगांव, शिरखेड थाना क्षेत्र के राजुरवाडी, मोर्शी थाना क्षेत्र के मनीमपुर व उदखेड तथा नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के शिरपुर में नाकाबंदी कर रेत तस्करों के खिलाफ पांच कार्रवाई की. इसमें अचलपुर निवासी श्याम सातपुते, कवठाल निवासी अनिल उईके, मनीमपुर निवासी रमू उईके, उदखेड निवासी प्रीतम उईके और शिरपुर निवासी आकाश शेलके के खिलाफ कार्रवाई कर उनके पास से पांच ट्रैक्टर जब्त किये गये. साथ ही पांच ब्रास रेती जब्त की गई. कुल 7 कार्रवाई में 97.39 लाख रुपए का माल जब्त कर संबंधितों पर मामले दर्ज किये गये.

* 29 मार्च को तीन कार्रवाई
ग्रामीण पुलिस ने 29 मार्च को सरमसपुरा थाना क्षेत्र में 2 और परतवाडा थाना क्षेत्र में एक ऐसे कुल तीन स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों से 48 टन, 8 ब्रास और 72 टन रेती सहित तीन ट्रक ऐसे कुल 98 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया.

* एसपी के निर्देश पर अभियान
जिले के रेत तस्करों पर अंकुश लगाने के जिला पुलिस अधीक्षक के कडे निर्देश है. इसके मुताबिक दल गठित कर कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
– किरण वानखडे,
निरीक्षक, एलसीबी ग्रामीण.

Back to top button