अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में कचरा फेंकनेवालों पर कार्रवाई कर दंड की वसूली शुरु

अमरावती /दि.5– शहर में कचरे की वजह से विभिन्न बीमारियों का संक्रमण फैलने की संभावना को ध्यान में रखते हुए मनपा ने नागरिकों से खुले में कचरा नहीं फेंकने का आवाहन किया है. परंतु इस आवाहन की अनदेखी करते हुए लोगबाग कहीं पर भी अपने घरों से निकलनेवाला कचरा फेंक देते है. जिसके चलते अब खुले में कचरा फेंकनेवाले नागरिकों पर कार्रवाई करने के साथ ही उनसे दंड वसूल करने का काम मनपा द्वारा शुरु किया गया है. यह कार्रवाई मनपा के स्वच्छता विभाग द्वारा की जा रही है. साथ ही साथ शहर के विभिन्न अस्वच्छ स्थानों को साफसूथरा करने का काम भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
शहर के विविध इलाकों में रहनेवाले लोकबाग कचरे को घंटागाडी या कंटेनर में डालने की बजाए कहीं पर भी खुले में फेंक देते है. ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक रहने के चलते खुले में पडे रहनेवाले कचरे का प्रमाण काफी अधिक होता है. जिससे कुछ शहरवासियों को ही तकलीफ होती है. अब तक मनपा द्वारा इस समस्या की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा था और किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई भी नहीं हो रही थी. जिसके चलते खुले में कचरा फेककर शहर को गंदा करनेवालों के हौसले काफी बुलंद थे. लेकिन अब शहर में चारों ओर बिखरे रहनेवाले कचरे से होनेवाली तकलीफ को देखते हुए मनपा उपायुक्त मेघना वासनकर ने खुले में कचरा फेंकनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के आदेश स्वच्छता विभाग को दिए. जिसके चलते अब खुले में कचरा फेंकनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. जिसे आगे भी जारी रखे जाने की बात मनपा के स्वच्छता विभाग द्वारा स्पष्ट की गई है.
इसके साथ ही शहर में जिन स्थानों पर खुले में कचरा फेंका जाता था उन सभी स्थानों को साफसुथरा करने का अभियान भी मनपा द्वारा चलाया जा रहा है और उन स्थानों पर कचरा डालनेवाले लोगों से दंड वसूल करने की शुरुआत भी हो गई है. इस अभियान के तहत मनपा के पूर्व जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर अंतर्गत आनेवाले प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-वडरपुरा में स्वच्छता ठेकेदार द्वारा फवारणी-धुवारणी की गई. साथ ही प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा के भीमज्योत मंडल परिसर में भी फवारणी की गई. वहीं सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर ने प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ परिसर का मुआयना करते हुए साफसफाई को लेकर निर्देश जारी किए एवं राजापेठ चौक स्थित उडानपुल के नीचे पडे कचरे को त्वरीत हटाने के आदेश जारी किए गए. जिसके चलते मनपा के सफाई कामगारों द्वारा सडक के मुख्य रास्तों की साफसफाई तथा ठेकेदारों के कामगारों द्वारा कचरे के ढेर उठाने की कार्रवाई की गई.
सहायक आयुक्त के आदेशानुसार उत्तर जोन क्रमांक 1 कृष्णानगर अंतर्गत आनेवाले प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर-मोरबाग में पूरे परिसर की साफसफाई करते हुए क्रीडांगण व स्कूलों के आसपास जमा कचरे को ट्रक के जरिए उठाया गया. साथ ही कृष्णानगर परिसर में सर्विस लाईन की सफाई करते हुए कचरा हटाया गया. इसके अलावा दक्षिण जोन क्रमांक 4 बडनेरा के प्रभाग क्रमांक 21 जुनीवस्ती बडनेरा के मार्केट परिसर में घंटागाडी घुमाकर प्रभाग में जमा कचरे को संकलित किया गया. साथ ही प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी के भी कई रिहायशी इलाको में साफसफाई की गई.
* कचरा निर्माण होनेवाले परिसरों में नियमित होगी गश्त
आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के बाद स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों के पथक तैयार किए गए है और जिस परिसर में खुले में कचरा लाकर डाला जाता है, वहां अब सुबह और शाम के समय इन पथकों द्वारा गश्त लगाई जा रही है. साथ ही इन स्थानों पर कचरा न डाला जाए, इस हेतु नागरिकों में जनजागृति करते हुए उन्हें कचरे की वजह से होनेवाली बीमारियों व तकलीफों के बारे में जानकारी दी जा रही है. मनपा द्वारा की जानेवाली जनजागृति के बाद भी कुछ स्थानों पर नागरिकों द्वारा खुले में लाकर कचरा डाले जाने की बात ध्यान में आते ही संबंधित नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे दंड वसूलने का काम शुरु किया गया है, ऐसी जानकारी मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर द्वारा दी गई है.

* 500 से 5 हजार रुपए तक दंड का प्रावधान
शहर को साफसुथरा रखने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के बारे में जानकारी देने के साथ ही मनपा प्रशासन द्वारा बताया गया कि, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व गंदगी फैलाने वाले लोगों से न्यूनतम 500 रुपए से 5 हजार रुपए तक दंड वसूल करने का प्रावधान किया गया है. साथ ही खुले में कचरा फेंकनेवाले लोगों पर नजर रखने के लिए मनपा के स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों द्वारा नियमित गश्त भी लगाई जाएगी.

Back to top button