धारणी/दि.28-तहसील के ग्रामीण भाग में आदिवासी बंधुओं से नये आधार कार्ड निकालने, दुरुस्ती करने, ई-केवायसी व जाति प्रमाण पत्र, आय का दाखला, नॉन-क्रिमिलिअर आदि शासकीय सुविधा के लिए नियमबाह्य रुप से अधिक कीमत वसुल करने की शिकायत परिसर के आदिवासी बंधुओं ने प्रकल्प अधिकारी व सहायक जिलाधिकारी से की थी. जिसके चलते शिकायत की दखल लेते हुए प्रकल्प अधिकारी ने 15 मार्च को शहर के विविध आधार केंद्र व सेतु केंद्र पर आकस्मिक भेंट देकर जांच की.
जांच के दौरान केंद्र पर शासन द्वारा ठहराया गया दर पत्रक न लगाने, कीमत से अधिक रकम वसुलने, जहां पर केंद्र मंजूर किया गया है, उस स्थान पर नहीं चलाये जाने की बात सामने आयी है. इस तरह की गंभीर बात पाये जाने पर यह आधार केंद्र व सेतु केंद्र को सील किया गया.