गर्भवती महिला की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर पर कार्रवाई करें
भारतीय बौद्ध महासभा की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८– जिला सामान्य स्त्री अस्पताल में गर्भवती महिला आम्रपाली संतोष महाजन वाठोडा शुक्लेश्वर निवासी की प्रसुती के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी. जिसमें जवाबदार डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई किए जाने व नवजात शिशु के पालन-पोषण की जवाबदारी शासन स्वीकारें ऐसी मांग भारतीय बौद्ध महासभा व्दारा जिलाधिकारी से की गई.
भारतीय बौद्ध महासभा व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि वाठोडा शुक्लेश्वर की रहनेवाली 30 वर्षीय गर्भवती महिला आम्रपाली संतोष महाजन को 11 अक्तूबर को जिला स्त्री अस्पताल में प्रसुती के लिए दाखिल किया गया था. उसे सतत तीन दिनों से तकलीफ हो रही थी जिसकी दखल उपस्थित डॉक्टर व्दारा नहीं ली गई और 13 अक्तूबर को आम्रपाली की शल्यक्रिया की गई. उसने बेटी को जन्म दिया .
शल्यक्रिया के पश्चात उसकी उचित देखभाल नहीं किए जाने पर मौत हो गई. आम्रपाली की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर पर तत्काल कार्रवाई कर उसकी बेटी को पालने की जवबदारी भी शासन उठाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के विभागीय अध्यक्ष विजय कुमार चोरपगार, जिलाध्यक्ष विलास मोहोड, जिला महासचिव गणपतराव तिडके, कोषाध्यक्ष एन.वी. वालोंद्रे, जिला संगठक प्रकाश बोरकर, जिला उपाध्यक्षा जया ढोके, जिला संगठिका विश्रांती तायडे, जिला सचिव कल्पना जनबंधु, जिला सचिव विलासराव आठवले, जिलाउपाध्यक्ष आर.एस. लोणारे उपस्थित थे.