अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा अतिक्रमण पथक की कार्रवाई

अमरावती/दि.12-मनपा अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे व निरीक्षक अंसार अहमद के मार्गदर्शक में सोमवार 10 दिसंबर को नागपुरी गेट, चांदुर चौक, इतवारा बाजार परिसर, चित्रा चौक, जवाहर गेट से जयस्तंभ चौक, चौधरी चौक, नया कॉटन मार्केट परिसर, अर्जुन नगर चौक, रूक्मिणी नगर में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया और तीन ट्रक सामग्री जब्त की गई. इसी दौरान सडक के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही अतिक्रमणधारकों को चेतावनी दी गई कि यातायात में बाधा आने पर रोजाना कार्रवाई की जायेगी.
मनपा अतिक्रमण पथक द्बारा एक दिन पहले भी सोमवार को मनपा आयुक्त व उपायुक्त (प्रशासन) के आदेशानुसार अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे व निरीक्षक अंसार अहमद के मार्गदर्शन में अंबापेठ, नमूना, राजकमल चौक से गांधी चौक, गांधी चौक से इतवारा बाजार, चौधरी चौक से विलासनगर रोड, शेगांव नाका से कठोरा रोड पर कार्रवाई करते हुए 5 ट्रक सामाग्री जब्त की गई थी और सडक के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया गया था. इस प्रकार से दो दिनों में कार्रवाई कर 8 ट्रक सामान जब्त कर अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.

 

Back to top button